टीटीई ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ज्वेलरी एवं नगदी से भरा पर्स लौटाया,
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति
कहते हैं ईमानदारी अभी जिंदा है इसे सच साबित कर दिखाई रेल महकमें में कार्यरत मुख्य चल टिकट निरीक्षक सुशील कुमार सिंह ने पढिए पूरी खबर विस्तार से
’’टीटीई सुशील कुमार सिंह ने पेश की मानवीयता एवं ईमानदारी की मिसाल’’
बरेली 9 नवम्बर, 2025ः पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल अपने सम्मानित यात्रियों के प्रति सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ-साथ उनके सामान की देखभाल करने के लिए सदैव तत्पर है।
इसी क्रम में इज्जतनगर मंडल के बरेली रेलवे स्टेशन पर तैनात मुख्य चल टिकट निरीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह दौराई से टनकपुर जाने वाली 15091 एक्सप्रेस गाड़ी पर कार्यरत थे। श्री सिंह ने दिल्ली से टनकपुर के लिए गाड़ी प्रस्थान करने पर कोचों की जाँच की तो उन्होंने देखा कि कोच संख्या ए1 की सीट संख्या 05 पर किसी महिला का लैदर का पर्श रखा हुआ देखा। जब छूटे हुए पर्श के बारे इसी सीट के पास में यात्रियों से जानकारी ली तो सभी अनभिज्ञता जताते हुए मना कर दिया। श्री सिंह द्वारा सभी सामने पर्श को यात्रियों के सामने खोलकर देखा तो उसमें ज्वैलरी एवं नगदी के साथ उसमें मोबाइल नम्बर लिखा हुआ मिला, जिस पर तुरंत सम्पर्क किया गया। यात्री नायाब हुसैन ने बताया कि वे अपनी पत्नी अफरोज एवं वेटा निजाम के साथ इसी ट्रेन में दिल्ली से बरेली तक पीएनआर 2545129078 पर कोच संख्या एस5 में सीट संख्या 1, 3 व 5 पर यात्रा कर रहे हैं। जब ट्रेन दिल्ली स्टेशन पर आई तो वे कोच संख्या ए1 चढ़ गए थे, कोच को बदलते समय भूलवश उनकी 60 वर्षीय पत्नी पर्श को सीट पर भूल गई थीा।
श्री सुशील कुमार सिंह ने यात्री को धैर्य बांधते हुए उनको गाजियाबाद-मुदाराबाद के मध्य कोच ही में ज्वैलरी व नगदी सहित बैग सुपुर्द कर दिया। बैग में सामान, नगदी एवं ज्वैलरी सकुशल पाकर यात्री एवं उनके परिजनों ने मुख्य चल टिकट निरीक्षक श्री सिंह की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया।
(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर मंडल।
उत्तराखंड क्रांति दल ने किया शहीदों की शहादत को नमन
मुनी सुकदेव एवं राजा परीक्षित के जन्म की कथा सुनाई, हल्दूचौड़ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारियों ने मनाया उत्तराखंड रजत जयंती महोत्सव