भुखमरी के कगार पर उपनल कर्मचारी, समाजसेवियों ने भेजा सीएम को ज्ञापन

हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे उपनल कर्मियों को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है वेतन नहीं मिलने से इनके ऊपर जो बीत रही है यदि इनकी आपबीती कोई पत्थर दिल भी सुन ले तो शायद वह भी पिघल जाए मगर तमाम आंदोलन के बावजूद इन्हें अब तक न्याय नहीं मिल सका है अब हल्द्वानी के समाजसेवियों ने उपनल कर्मियों की मदद को हाथ बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री समेत अनेक जिम्मेदार वरिष्ठ नेताओं को पत्र भेजा है मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन में समाजसेवी हेमंत गोनिया मयंक शर्मा गुंजन बोरा कविता बिष्ट रुपा अधिकारी हेमा गोनिया खष्टी बिष्ट पूजा बिष्ट दीपक शर्मा जगमोहन वगडवाल अमर सिंह जीना शुभम जीना ने अवगत कराया कि

सुशीला तिवारी अस्पताल एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कार्यरत उपनल कर्मियों को 6 महीने से वेतन नहीं मिला है जिससे उनके आगे गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है आर्थिक झंझावात का सामना कर रहे उपनल कर्मचारी अब मानसिक रूप से भी उत्पीड़न का शिकार होने लगे हैं समाजसेवी हेमंत गोनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के अलावा उन्होंने सांसद अजय भट्ट राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी नवीन वर्मा समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं को उपनल कर्मियों की समस्या से अवगत कराया है और वर्तमान समय में विषम परिस्थितियों से जूझ रहे हैं इसका भी हवाला दिया गया है देखना होगा कि समाजसेवियों का यह प्रयास क्या उपनल कर्मियों को राहत दिला पाएगा या फिर उपनल कर्मियों का दर्द दिन पर दिन यूं ही बढ़ता चला जाएगा