उत्तराखंड क्रांति दल का धरना-प्रदर्शन कल हल्द्वानी में

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड क्रांति दल कल 2 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ-साथ जिन मूल उद्देश्यों को लेकर उत्तराखंड राज्य की लड़ाई लड़ी गई वह उद्देश्य अब तक पूरा नहीं होने के विरोध में कल काला दिवस भी मनाएगा मीडिया को जानकारी देते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन का निर्माण लंबे संघर्षों एवं अनेक शहादतों के बाद हुआ उन्होंने कहा कि जिन अमर बलिदानियों ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के लिए अपनी शहादत दी है उत्तराखंड क्रांति दल उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उनकी स्मृति में कल 2 अक्टूबर को श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य की लड़ाई जिन उद्देश्यों को लेकर लड़ी गई वह अब तक पूरे नहीं हुए हैं अब तक की सरकारों ने सिर्फ उत्तराखंड राज्य वासियों की भावनाओं को आहत किया है और उत्तराखंड राज्य की स्थाई राजधानी का मुद्दा अब तक लटका हुआ है पलायन गंभीर समस्या बनी हुई है सुदूरवर्ती पर्वतीय अंचलों में आज भी स्वास्थ्य शिक्षा सड़क जैसी मौलिक आवश्यकताओं का अभाव है उन्होंने कहा कि इन सब बातों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल कल बुधवार पार्क हल्द्वानी में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक धरना देगा