बहुत खूब: किसी को मिलाआम, कोई ले गया कटहल, किसी ने मांगा तेजपत्ता

ख़बर शेयर करें

हरिपुरा और हरसान में फलों के पौधे निःशुल्क भेंट किए गए बाजपुर ब्लॉक के हरिपुरा और हरसान गांवों में पर्यावरण विद डॉक्टर आशुतोष पंत ने ग्रामीणों को आम, कटहल, आंवला, तेजपत्ता के पौधे निःशुल्क भेंट किए। उन्होंने बताया कार्यक्रम आयोजित करने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ सौरभ चौहान और स्टाफ श्री मुकेश कुमार का योगदान रहा। डॉ चौहान ने अपने वाहन से पौधे पहुंचाकर विशेष सहयोग दिया।
कार्यक्रम में हरिपुरा के प्रधान श्री प्रमोद जोशी और हरसान की प्रधान श्रीमती उर्मिला पंत उनके पति श्री अशोक पंत और समाजसेवी दीप चंद्र दानी मौजूद रहे।
बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से बचना है तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। यदि हम आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वायु और जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो पेड़ लगाने और बचाने होंगे। लोगों से आह्वान किया कि पॉलिथीन का प्रयोग रोकें, स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने में अपनी सहभागिता करें।

डॉ आशुतोष पन्त
पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी/पर्यावरणविद, हल्द्वानी।

Advertisement
Ad