बहुत खूब : 101 दिन की 1800 किलोमीटर स्केटिंग यात्रा पर निकला युवक दे रहा यह संदेश

ख़बर शेयर करें

सनातन धर्म की अलख जगाने के मकसद से जहानाबाद बिहार से निकला युवक अमित कुमार मां वैष्णो देवी यात्रा के दौरान आज हल्द्वानी पहुंचा जहां आरटीआई कार्यकर्ता जसवीर सिंह उत्तराखंडी ने उसका स्वागत किया अमित कुमार स्केटिंग से यात्रा कर रहे हैं उनकी यात्रा 101 दिन में पूरी होगी जिसकी शुरुआत 28 नवंबर को की गई थी अमित कुमार बरेली से किसी के द्वारा गलत दिशा निर्देशन पर रास्ता भटक गए और हल्द्वानी पहुंच गए यहां पता लगा कि वह अपने गंतव्य की बजाय विपरीत दिशा में आ गए हैं

अमित कुमार कहते हैं कि सनातन धर्म के प्रति लोगों में श्रद्धा और विश्वास होना चाहिए यह संदेश वह अपनी यात्रा में दे रहे हैं उनका कहना है कि सनातन धर्म प्रत्येक प्राणी में ईश्वर का वास देखता है और सबसे मित्रवत व्यवहार करता है सामाजिक समरसता सामाजिक सौहार्द देशभक्ति प्रेम यह सब सनातन धर्म के लक्षण हैं स्केटिंग यात्रा से मां वैष्णो धाम को निकले अमित कुमार का कहना है कि यह यात्रा 1800 किलोमीटर लंबी होगी जो स्केटिंग के जरिए पूरी की जाएगी इस यात्रा में 101 दिन लगेंगे अमित कुमार का कहना है कि जहां भी रात हो जाती है वही वह मंदिर धर्मशाला अथवा किसी ढाबे में विश्राम कर लेते हैं और नित्य सुबह उठकर स्नान ध्यान पूजा अर्चन करने के बाद अपनी यात्रा पर निकल जाते हैं अमित कुमार ने कहा कि उन्हें लोग भरपूर सहयोग भी कर रहे हैं हल्द्वानी रामपुर रोड पर अमित कुमार पहुंचे तो वहां उनकी मुलाकात आरटीआई कार्यकर्ता समाजसेवी जसवीर सिंह उत्तराखंडी से हुई जसवीर उत्तराखंडी द्वारा अमित को जलपान कराने के साथ ही उनका स्वागत सत्कार किया गया

Advertisement