थाली बजाकर किया बागजाला के ग्रामीणों ने प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 28वें दिन बागजाला वासियों की मांगों के प्रति बहरी हो चुकी उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार को जगाने की एक और कोशिश करने के क्रम में जोर जोर से थाली बजाने का कार्यक्रम किया गया। 28 दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना, कैंडल मार्च, वाहन रैली, भैंस के आगे बीन बजाना, मोबाइल फ्लैश लाइट मार्च करने के बाद भी भाजपा की राज्य सरकार की घोर उपेक्षा के खिलाफ रोष व्यक्त करने के लिए धरना स्थल पर जोर जोर से थाली बजाकर राज्य की धामी सरकार को जगाने का प्रयास किया गया।

धरना स्थल पर सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 20 सितंबर को बुधपार्क हल्द्वानी में अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला द्वारा “भूमि अधिकार सम्मेलन” आयोजित किया जायेगा। इस भूमि अधिकार सम्मेलन में पूरे नैनीताल जिले के वन भूमि, नजूल भूमि पर बसे लोगों को आमंत्रित किया जायेगा। सभी वन भूमि, नजूल भूमि पर बसे लोग भूमि अधिकार सम्मेलन के माध्यम से संयुक्त आंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए एकजुट आंदोलन की घोषणा करेंगे। भूमि अधिकार सम्मेलन से सरकार से सभी गरीबों भूमिहीनों को मालिकाना अधिकार देने की कार्ययोजना बनाने और राज्य विधानसभा से इस आशय का प्रस्ताव पारित करने की मांग उठाई जायेगी।

धरना स्थल पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से पाठ किया गया।

28 वें दिन के धरने में डा उर्मिला, वेद प्रकाश, आनन्द सिंह नेगी, समर्थन में अंबेडकर मिशन के अध्यक्ष जी आर टम्टा, सुंदर लाल बौद्ध, एडवोकेट गंगा प्रसाद, सुल्तानगरी से कमला लटवाल, बची सिंह कपकोटी, डा कैलाश पाण्डेय, क्रालोस संगठन के रईस अहमद, रियासत अली, प्रेम सिंह नयाल, राजदा, सोहन लाल, प्रताप सिंह बिष्ट,गोपाल सिंह बिष्ट, मीना भट्ट, भगवती गोस्वामी, मो परवेज, अम्बा दत्त, गोविन्द, सतपाल, ललित मोहन, नीलम कुमारी, ऋषि मटियाली, पारवती, कमला देवी, रेखा रानी, हेमा आर्य, कुलदीप सिंह, ललित प्रसाद, दीवान सिंह बर्गली, महेश राम, शिवराज कुमार, पूनम, भावना, भोला सिंह, दिनेश चन्द्र दीपाली, सुन्दर लाल, राधा गुप्ता, मन्नू देवी, भोला सिंह, रमेश प्रसाद, हीरा सिंह, तुलसी, शेर खान, कमल, चन्दन सिंह मटियाली, असलम, बबली, दुर्गा देवी, दौलत सिंह कुंजवाल, चंद्रा देवी, सरोज, सुनीता, सलमा, जरीन, ममता प्रजापति, रूपती देवी, दुर्गा देवी मटियाली, रामबाबू सिंह, पुष्पा, विमला पाण्डे, उमा, शोभा, लोकेश कुमार, रेवाधर, जेबुन्निसा, शान्ति, रेशमा, देवकी देवी, भारती देवी, मोती लाल, पायल आर्य, शिवांगी, यशिका आदि शामिल रहे। धरना जारी रहेगा।

वेद प्रकाश
सचिव
अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी

Advertisement
Ad