छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ, इस ग्राम सभा का है हाथियों से अटूट रिश्ता
विकासखंड हल्द्वानी के लालकुआं विधानसभा अंतर्गत गंगापुर कबडवाल ग्राम सभा में हाथियों का आतंक बराबर जारी है ग्रामीणों के मुताबिक विभागीय आला अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है लिहाजा काश्तकारों को उनकी खड़ी फसलों का जबरदस्त नुकसान हो रहा है वही गांव में भय एवं दहशत का माहौल भी बना हुआ है वरिष्ठ समाज सेवी डी के जोशी ने बताया कि उनकी गंगापुर कबडवाल ग्राम सभा में हाथियों का आतंक बेखौफ जारी है
पिछले 3 दिनों से हाथियों ने तहलका मचा रखा है सोलर फेंसिंग ने भी काम करना बंद कर दिया है लिहाजा हाथियों के आतंक को रोकने के लिए बनाई गई सौर ऊर्जा तार बाड़ अब सिर्फ हवा हवाई रह गई है उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में कई बार विभाग को फोन किया जाता है लेकिन उनके फोन नहीं उठते हैं यदि उठते भी हैं तो अवकाश वाली बात कह दी जाती है गंगापुर कबडवाल ग्राम सभा में हाथियों के आतंक से काश्तकार गंगा दत्त जोशी की धान एवं गन्ने की फसल को भारी नुकसान होना बताया गया है बहरहाल जो भी हो गंगापुर कबडवाल ग्राम सभा और हाथियों के बीच लगता है चोली दामन का साथ है