क्या अग्नि परीक्षा में खरा उतरेंगे एसएसपी नैनीताल, आज हाईकोर्ट में जिला पंचायत चुनाव प्रकरण पर होगी सुनवाई

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड हाई कोर्ट में आज का दिन बेहद अहम है और पूरे प्रदेश की नजर आज होने वाली उस
सुनवाई पर है जिसके तहत 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बेहद बवाल बचा था इस मामले में आज सुनवाई होनी है जिन मुख्य मुद्दों पर लोगों का ध्यान आज केंद्रित होगा उसमें मुख्य रूप से पुलिस कप्तान द्वारा हाई कोर्ट को दिया गया आश्वासन कि बवाल के दिन अराजकता फैला रहे गुंडा तत्वों को वह मंगलवार तक गिरफ्तार कर लेंगे क्या एसएसपी अपने इस वादे को निभा पायेंगे यह विषय इसलिए अहम है कि सोमवार को हाईकोर्ट ने एस एस पी की जमकर क्लास ली थी लिहाजा अब एस एस पी द्वारा दिया गया बचन न केवल उनके लिए बल्कि पूरे पुलिस महकमें की साख के लिए बेहद महत्वपूर्ण है दूसरा विषय बिंदु जो मुख्य रूप से है वह यह है कि शुक्रवार तड़के 3:30 निर्वाचन आयोग द्वारा पर्यवेक्षक की मौजूदगी में मतों की गिनती करा कर उन्हें लिफाफे में डबल लॉक सुरक्षित रखवा दिया गया है 22 मतों की गिनती का परिणाम जो लिफाफे में सुरक्षित कर लिया गया है क्या हाई कोर्ट उन 22 मतों के आधार पर ही जिला पंचायत अध्यक्ष अथवा उपाध्यक्ष के परिणामों की घोषणा का आदेश कर देगा या फिर कांग्रेस द्वारा दायर पुनर्मतदान की याचिका पर कोई अहम फैसला सुनाएगा कुल मिलाकर आज का दिन बेहद खास है और पूरे प्रदेश की नजर उत्तराखंड हाई कोर्ट में होने वाली आज की सुनवाई पर है एक और जहां कांग्रेस ने 14 अगस्त को पांच सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया था वही नाटकीय अंदाज में पांचो सदस्यों ने अपहरण की घटना को नकारते हुए खुद की इच्छा से जाना बताया हालांकि हाई कोर्ट ने उनकी दलीलें सुनने से इनकार कर दिया और कहा कि वह विश्वास खो चुके हैं कुल मिलाकर जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल का चुनाव बेहद हाई वोल्टेज हो चुका है और आने वाले समय में इसकी गूंज विधानसभा सत्र में भी सुनाई दे सकती है इस पूरे प्रकरण में भाजपा से जुड़े लोगों ने जहां सत्ता पक्ष का भरपूर लाभ उठाया है वहीं विपक्ष ने एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में भी कहीं ना कहीं अपना जोरदार रोल अदा किया है

Advertisement
Ad