चोर गलिया प्रकरण में गवाहों ने मारी पलटी

ख़बर शेयर करें

चोरगलिया में पशु चिकित्सालय में तैनात कर्मचारी भुवन पंत का तबादला निरस्त किए जाने की मांग को लेकर आज क्षेत्र वासियों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मांग की गई कि कर्मचारी भुवन पंत का तबादला अविलंब रोका जाए कुमाऊं कमिश्नर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया है कि 5 नवंबर तक सकारात्मक पहल नहीं किए जाने पर ग्रामीण आंदोलनात्मक कार्रवाई को मजबूर होंगे इधर 3 ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज करने के दौरान गवाह बनाए गए 10 लोगों में से दो गवाहों ने पलटी मार दी है और कहा कि उनसे जबरन हस्ताक्षर करवाने के लिए दबाव डाला गया कैलाश राज एवं योगेश आर्या इन गवाहों ने फिलहाल पलटी मार कर मामले को अब नया मोड़ दे दिया है यहां मुख्य रूप से राहुल कैलाश राज ऋषभ चौसाली अभिषेक बेलवाल संजय मटियाली बीना फर्सवान चंद्रा दुर्गापाल कमल रूवाली उमा बिष्ट गीता कोरंगा सरिता भट्ट मंजू जोशी आदि मौजूद रहे

Advertisement