लालकुआं में आप नेता की दुकान से दिनदहाड़े चोरी कर ले गई शातिर महिला

ख़बर शेयर करें

लालकुआं में आज दिनदहाड़े महिला द्वारा चोरी किए जाने की घटना का सनसनीखेत समाचार सामने आया है हंस kripa.com के लिए लाल कुआं से हमारे संवाददाता देवेंद्र भंडारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नेता ओमपाल कश्यप की गोला रोड रेलवे क्रॉसिंग पर दुकान है खबर के मुताबिक दुकान में ओमपाल कश्यप की पत्नी बैठी थीं कि इस बीच एक महिला ने आकर उनकी दुकान से तिजोरी में रखा पैसा पार कर लिया ओमपाल कश्यप की पत्नी श्रीमती धनश्री ने बताया कि वह इस बीच मेडिकल स्टोर में गई थी कि मौका पाकर महिला ने नगदी गायब कर ली और आंखों में धूल झोंक कर नौ दो ग्यारह हो गई

Advertisement
Ad