छात्र दिव्यांशु का शव पहचते ही घर में मचा कोहराम सैकड़ो नमआंखों ने गमगीन माहौल में दी अंतिम विदाई

ख़बर शेयर करें

छात्र दिव्यांशु का शव पहुंचते ही मचा कोहराम गमगीन माहौल में दी गई अंतिम विदाई हर किसी की आंखें नम
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र दिव्यांशु पांडे का शव आज जैसे ही उसके दौलिया हल्दूचौड़ स्थित आवास पर पहुंचा तो घर में जबरदस्त कोहराम मच गया माता-पिता गश खाकर गिर गए तो हर किसी की आंखें नम हो गई

दिव्यांशु की बहन ने बड़ी हिम्मत कर अपने माता-पिता को जैसे-तैसे संभाला उल्लेखनीय है कि दौलिया हल्दूचौड़ निवासी दिव्यांशु पांडे जो ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी का छात्र था उसकी कल संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी

फिलहाल उसकी मौत हत्या है या आत्महत्या इस पर अभी गुत्थी नहीं सुलझी है इधर दिव्यांशु पांडे के आवास पर बड़ी संख्या में लोग उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे यहां मुख्य रूप से ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला इंदर सिंह बिष्ट हेमवती नंदन दुर्गापाल उमेश फुलारा ललित मोहन तिवारी हरीश ततराडी पीयूष जोशी कैलाश भट्ट हरीश भट्ट शंभू दत्त नैनवाल पूजा बिष्ट समेत अनेकों लोग मौजूद रहे

Advertisement