इस महत्वपूर्ण मामले को लेकर आईजी गढ़वाल से मिले ब्रह्मचारी हरिकिशन किमोटी

प्रमुख समाजसेवी एवं नैष्ठिक ब्रह्मचारी हरिकिशन किमोठी ने देहरादून में IG गढ़वाल IPS आनंद स्वरूप से मिलकर लव जिहाद में मुस्लिम जेहादियों द्वारा हिन्दुओं की बालिकाओं को अपहरण कर भगाने की शिकायत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। माता पिता दर बदर भटक रहे हैं। और हमारा समाज आत्मग्लानि महसूस कर रहा है।

जिस पर आई जी ने देहरादून पुलिस अधीक्षक SSP अजय सिंह को कठोर कदम उठाने एवं गुनाहगार के परिवार जनों मां बाप को सख्ती से पूछताछ करने के आदेश दिए हैं। ब्रह्मचारी हरिकिशन किमोठी ने कहा कि मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। हरि ॐ जय बद्री विशाल जय श्री राम। ब्रह्मचारी हरी किशन किमोठी संयोजक उत्तराखंड रक्षा अभियान। देवभूमि रक्षा मंच।। देहरादून।🚩⚜️🕉️🔱
Advertisement
