डीएम के सख्त रवैए के बावजूद भ्रष्टाचार का हो रहा खेल

घटिया सामग्री से बनी सड़क आठ महीने बाद जगह जगह हुई ध्वस्त
डी एम के कड़े निर्देश के बाद भी भ्रष्टाचार का हो रहा है खेल
करोड़ो खर्च होने के बाद भी जगह जगह टूटी सड़क
नेवादा कौशाम्बी डी एम के कड़े निर्देश के बाद भी जिले मे भ्रष्टाचार नही थम रहा है करोड़ो की लागत से बनी सड़क मे अधिकारियों के घोर लापरवाही व कमीशन खोरी के चलते कार्य मे लीपा पोती कर बजट को पास कर दिय गया जो आठ माह बाद ही टूटकर पूरी तरह से भष्ट हो गई है
चायल तहसील के किशुन पुर कैनाल नहर की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाने का कार्य मे० नव भारत ट्रेडिंग कम्पनी म्योर रोड प्रयागराज के ठेकेदार के द्वारा किया गया था जो सेंपल के रुप मे देखो तो फरीदपर से गौहरअली का पूरा के पुलिया तक जगह जगह पूरी तरह से टूटकर बिखर गई है अगर पूरी सड़क को देखा जाय तो न जाने कहां कहां सड़क ध्वस्त मिलेगी जब कि डी एम के कड़े निर्देश के बाद भी भ्रष्टाचार का खेल नही रुक रहा है सवाल खड़ा हो रहा है कि सरकार के करोड़ो खर्चा करने के बाद भी घटिया सामग्री से बनाई गई सड़क मे जे ई द्वारा कैसे ठेकेदार का बजट पास हो गया अब इस भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी मे कौन कौन अधिकारी शामिल हैं यह एक गंभीर जांच का विषय है
रामबाबू केशरवानी पत्रकार
