श्री हंस प्रेम योग सतपाल महाराज आश्रम बिंदुखत्ता में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कल 5 मार्च को

बिंदुखत्ता के श्री हंस प्रेम योग सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज आश्रम संजय नगर द्वितीय बिंदुखत्ता में रुद्रपुर के सुविख्यात प्रभु नेत्रालय द्वारा कल सुबह 10:00 बजे से 2 बजे तक आंखों का निशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा जिसमें जाने-माने वरिष्ठ नेत्र रोग सर्जन डॉक्टर अंकित गुप्ता की टीम द्वारा आंखों से संबंधित बीमारियों का परीक्षण किया जाएगा तथा आवश्यकता अनुसार दबाएं वितरित की जाएगी इसके अलावा गंभीर रूप से नेत्र रोगियों के उपचार की व्यवस्था भी निशुल्क रूप से की जाएगी मानव उत्थान सेवा समिति के सौजन्य से लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की जाती है आश्रम के प्रबंधक महात्मा आलोकानंद जी ने कहा कि समय पर पहुंच कर शिविर का लाभ उठाएं
Advertisement
