सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से बिंदुखत्ता मे लगा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति के सौजन्य से यहां श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता में रुद्रपुर के प्रभु नेत्रालय द्वारा लगाए गए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ महात्मा आलोकानंद जी कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी कुंदन सिंह मेहता हेमवती नंदन दुर्गापाल पुष्कर सिंह दानू ने संयुक्त रूप से किया

इस दौरान 50 लोगों ने आंखों का परीक्षण कराया जिसमें से 6 लोगों को ऑपरेशन की सलाह दी गई प्रभु नेत्रालय की टीम द्वारा कल अस्पताल के वाहन से इन्हें आश्रम से सुबह 8:30 बजे अस्पताल को ले जाया जाएगा तथा देर शाम ऑपरेशन के बाद वापस यही छोड़ दिया जाएगा श्री हंसप्रेम योग आश्रम संजय नगर में सुबह 10:00 बजे से निशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ किया गया जो अपराह्न 2:00 बजे तक चला

इस दौरान वरिष्ठ सर्जन अंकित गुप्ता की टीम के मुजीब अहमद हेमा भारद्वाज गौरव दत्त ने शिविर में आए हुए लोगों का नेत्र परीक्षण शुगर परीक्षण इत्यादि किया यहां मुख्य रूप से चंद्रशेखर भट्ट आनंद मौर्य बंशीधर भट्ट गंगा सिंह चुफाल ध्यान सिंह रावत विंध्यवासिनी, शांति देवी, टीकाराम मूलचंद, संतराम समेत अनेकों लोग मौजूद रहे
