हल्द्वानी पहुंचे भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएस रावल संगठन की मजबूती के दिए टिप्स

ख़बर शेयर करें

भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एस रावल आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अनेक बिंदुओं पर चर्चा की इस दौरान उन्होंने दूरभाष पर भी अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं से उत्तराखंड में संगठन की मौजूदा स्थिति का फीडबैक लिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएस रावल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लखनऊ से हल्द्वानी पहुंचे जहां पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नानक चंद लोहिया के आवास कार्यालय पर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया इस दौरान एडवोकेट राम सिंह बसेड़ा जितेंद्र सिंह रौतेला अजय उप्रेती देवेंद्र सिंह भंडारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा पार्टी अध्यक्ष को बताया कि मौजूदा समय में एक जिम्मेदार मंत्री द्वारा असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किए जाने से जो उत्तराखंड में सर्वत्र रोष दिखाई दे रहा है पार्टी कैबिनेट मंत्री के बयान की निंदा करती है इसके अलावा आगामी बैठक में विधानसभा सीटों के परिसीमन उत्तराखंड सरकार द्वारा लागू किए गए भू कानून पर भी पदाधिकारी एवं सदस्यों से अपने विचार रखने को कहा गया है ताकि पार्टी सामुहिक निर्णय लेकर इस पर अपना स्पष्ट विचार रखेगी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जीवन चंद्र उप्रेती जो अपने पारिवारिक कारणों की वजह से नहीं आ सके उन्होंने दूरभाष परअपनी बात रखते हुए कहा कि पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता संगठन को मजबूती प्रदान करना है और ग्राम सभा स्तर पर पार्टी की रीती नीतियों को पहुंचना है इसके लिए सभी कार्यकर्ता प्राणपण से जुट जाएं उन्होंने कहा कि वह मार्च अंतिम सप्ताह से उत्तराखंड का तूफानी दौरा करेंगे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयाल सागर जोशी ने भी बैठक में व्यक्त की गई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की राय का समर्थन किया तथा संसदीय कार्य मंत्री की असंसदीय भाषा पर हैरानी जताई और कड़े शब्दों में निंदा की कुल मिलाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएस रावल का यह दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने में पूरी तरह से कामयाब रहा

Advertisement