हेमंत गोनिया कर रहे कमाल, समाज सेवा की है मिसाल
समाजसेवियो ने की गरीब परिवार की मदद
हल्द्वानी समाजसेवी हेमंत गोनिया अमित रस्तोगी जी अनिल शर्मा जगदीश पंत यतींद्र बामेटा आशीष डबरा जितेंद्र कुमार रुबाली जनरल स्टोर द्वारा धीरज के परिवार को दिया चार लोगों के लिए एक माह का राशन तथा उसकी बीमार बिटिया अंशिका के लिए 1 महीने की दवाइयां उपलब्ध कराई तथा यह सामान धीरज सक्सेना उसके परिवार को हीरा बिहार कैनाल रोड मल्ला गोरखपुर तिकोनिया हल्द्वानी नैनीताल स्थित जन सेवा केंद्र ऑफिस में हेमंत गोनिया द्वारा दिया गया धीरज ने समाजसेवियों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया है कहने लगा आप मेरे भगवान बनकर आए हो और मेरी मदद कर रहे हो क्योंकि वह बहुत परेशान था आगे भी इस परिवार की हर संभव मदद करेंगे 🙏🏻👆🏻👇🏼👆🏻🙏🏻 जानिए मामला क्या है🙏🏻👆🏻👇🏼 नाम धीरज सक्सेना निवासी जवाहर नगर टनकपुर रोड हल्द्वानी यह मजदूरी करता है पिछले 5 दिनों से से इसे मजदूरी नहीं मिली इसके घर में खाने को लाले पड़ गए इसकी बिटिया अंशिका उम्र ढाई साल बीमार हो गई इसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पर दिखाया गया डॉक्टर ने दवाई लिख दी उसके पास दवाई के लिए भी पैसे नहीं घर में खाने को राशन नहीं वह भटकता रहा रोता रहा किसी ने उसकी मदद नहीं करी किसी ने उसे समाज सेवी हेमंत गोनिया का नंबर दिया समाजसेवी हेमंत गोनिया इसकी मदद को आगे आए हैं और हर संभव मदद कर रहे हैं