पर्वतीय पत्रकार महासंघ का होली उत्सव 12 मार्च को हल्द्वानी में

पर्वतीय राज्यों के मीडिया कर्मियों का पंजीकृत संगठन पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड 12 मार्च को हल्द्वानी में होली उत्सव धूमधाम के साथ मनाएगा इस अवसर पर पत्रकारिता से जुड़े अनेक पहलुओं पर चर्चा के बाद सामाजिक समरसता के महापर्व होली उत्सव पर परस्पर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की जाएगी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्व उपनिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग योगेश मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि अपना सारगर्भित व्याख्यान देंगे इस अवसर पर डॉ जे सी पंत डॉक्टर राजेंद्र क्वीरा के साथ-साथ पर्वतीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गुरमीत सिंह स्वीटी भी उत्सव में मौजूद पत्रकार एवं अन्य गणमान्य लोगों को होली की शुभकामनाएं देने के अलावा पत्रकारिता से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा वार्ता करेंगे इस दौरान आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश पाठक द्वारा पर्वतीय पत्रकार महासंघ द्वारा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी
