नहीं रहे बिंदुखत्ता के संघर्षों के अहम योद्धा

बिंदुखत्ता की बसासत में अहम रोल अदा करने वाले गंगाराम नहीं रहे वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे संजय नगर द्वितीय बिंदुखत्ता निवासी गंगाराम की गिनती बिंदुखत्ता के उन लोगों में की जाती है जिन्होंने यहां की बसावट के संघर्षों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद खून पसीना एक कर बिंदुखत्ता को बसाने में अहम योगदान देने वाले गंगाराम के निधन पर विधायक डॉ मोहन बिष्ट पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा दीपेंद्र कोश्यारी प्रमोद कॉलोनी देवेंद्र सिंह बिष्ट कुंदन सिंह मेहता राजेंद्र खनवाल हेमवती नंदन दुर्गापाल समेत अनेक लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है गंगा राम जी की अंतिम यात्रा कल उनके संजय नगर बिंदुखत्ता स्थित आवास से सुबह 9:00 बजे पवित्र चित्रशिला घाट रानी बाग को रवाना होगी
इधर मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी, आलोकनंद जी ने भी गंगा राम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है उल्लेखनीय है की गंगा राम जी मानव उत्थान सेवा समिति के बहुत ही सक्रिय कार्यकर्ता भी रहे और सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के परम शिष्य भी थे



