इस मांग को लेकर 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में गरजेंगे जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी

ख़बर शेयर करें

सनातन धर्म के सर्वोच्च शिखर पर आसीन जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग बुलंद करेंगे जगदगुरु का कहना है कि भारत में गौ हत्या को दूर करने के लिए जरूरी है कि जन-जन में गौ भक्ति का भाव जागृत हो और गाय को मां के रूप में मान्यता देते हुए इस राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी वर्तमान में मेरठ में श्रीमद् देवी भागवत में व्यास पीठ से जन-जन को मार्गदर्शन दे रहे हैं स्वामी जी के निकटतम सूत्रों के मुताबिक में 10 मार्च को मेरठ से गाजियाबाद कूच करेंगे 11 मार्च को गाजियाबाद में जन जागृति कार्यक्रम के बाद वे अगले दिन 12 मार्च को फरीदाबाद कूच करेंगे फरीदाबाद में गौभक्ति की अलख जगाते हुए अपना उद्बोधन देंगे तथा 12 मार्च को फरीदाबाद से पलवल को प्रस्थान करेंगे पलवल में विश्राम के बाद अपने उद्बोधन के पश्चात वे 13 मार्च को गुरुग्राम को प्रस्थान करेंगे गुरुग्राम में भी स्वामी जी के द्वारा गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग को बुलंद करते हुए जन जागृति लाने का कार्य किया जाएगा तथा अगले दिन 14 मार्च को जींद को प्रस्थान करेंगे जींद के कार्यक्रम के बाद 15 मार्च को पूज्यपाद जगतगुरु शंकराचार्य जी कुरुक्षेत्र को प्रस्थान करेंगे अगले दिन 16 मार्च को कुरुक्षेत्र से सोनीपत तथा उसी दिन देर रात्रि में दिल्ली पहुंचेंगे अगले दिन 17 मार्च की सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वे भारत सरकार या अन्य विपक्षी दलों की नेताओं की मंशा को जानने के लिए इंतजार करेंगे कि आखिर गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने में उनकी क्या राय है उसके बाद फिर स्वामी जी कोई बड़ा ऐलान करेंगे पूज्यपाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी पिछले लंबे समय से गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं वह अपने उद्बोधन में भी गौ भक्ति के महत्व का बहुत ही सुंदर वर्णन करते हुए गौ माता के प्रति अपने अटूट श्रद्धा एवं प्रेम को चरितार्थ कर चुके हैं

Advertisement