अतिक्रमण की शिकायत पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने किया हल्दूचौड़ नया बाजार का निरीक्षण

उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में आज राजस्व पुलिस एवं नगर पंचायत की टीम ने संयुक्त रूप से हल्दूचौड़ नया बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया इस दौरान उप जिलाधिकारी ने दुकानदारों को शख्त हिदायत दी कि वे अपनी निर्धारित सीमा पर ही कारोबार करें आगे आकर अतिक्रमण न करें अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

उल्लेखनीय है कि दिव्यांग समिति के अध्यक्ष शंकर लाल द्वारा हल्दूचौड़ नया बाजार क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण तथा उससे होने वाली दिक्कतों का हवाला देते हुए शिकायती पत्र दिया था इस पर अमल करते हुए उप जिलाधिकारी रेखा कोहली के नेतृत्व में पुलिस राजस्व एवं नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने नया बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया

इस दौरान शिकायतकर्ता शंकर लाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता रवि राणा ने बताया कि दुकानदारों द्वारा नहर के आगे तक अतिक्रमण किया गया है जिससे रोड का बड़ा हिस्सा अतिक्रमण की जद में आ रहा है तथा इससे कहीं ना कहीं दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है इस दौरान उप जिलाधिकारी रेखा कोहली के साथ तहसीलदार कुलदीप पांडे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा हल्दूचौड़ पुलिस चौकी इंचार्ज शंकर नयाल मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे

इधर नया बाजार मार्ग में विद्युत पोलों को भी अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग उठ रही है क्योंकि बिजली के खंबो को जब तक स्थानांतर नहीं किया जाएगा तब तक कहीं ना कहीं रोड को पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया जा सकता है
