लालकुआं में चला मिशन गौवंश
लालकुआं में चला मिशन गौवंश
लालकुआं में अखिल भारतीय किसान महासभा ने अपनी पूर्व निर्धारित घोषणा के तहत आज बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया तथा दर्जन भर निराश्रित जानवरों को तहसील प्रांगण में पहुंचा कर गौ रक्षा कानून के तहत गोवंश जानवरों से हो रही दिक्कतों के समाधान की मांग की उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय किसान महासभा ने पूर्व में प्रशासन को इस बात का अल्टिमेटम दिया था कि लोगों के लिए मुसीबत का सबक बन रहे गोवंश की अगर प्रशासन द्वारा उचित रखरखाव नहीं किया जाता है तो मजबूरवश ग्रामीण उसे तहसील पहुंचा देंगे उसके बाद फिर तहसील प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि वह निराश्रित गोवंश का आखिर क्या करें इसी क्रम में बड़ी संख्या में अखिल भारतीय किसान महासभा जिन्हें कांग्रेस का भी समर्थन प्राप्त था बड़ी संख्या में शहीद स्मारक के समीप पहुंचे और जोरदार सभा कर सरकार की गौ रक्षा कानून की आलोचना की वक्ताओं का कहना था कि गौ रक्षा कानून के बाद गोवंश आवारा घूम के लोगों के मुसीबत बन रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह गौ रक्षा कानून के साथ-साथ गौ पालकों को भी सुख सुविधा प्रदान करें सरकार एक और गौशालाओं को अनुदान के तहत ₹80 प्रति जानवर तथा चारि इत्यादि में सब्सिडी दे रही है तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह पशु पालकों को प्रति जानवर के हिसाब से आर्थिक मदद उपलब्ध कराए तथा चारा भूसा इत्यादि में भी सब्सिडी प्रदान करें इस दौरान आनंद सिंह नेगी इंद्रेश मैखुरी बहादुर सिंह जंगी कैलाश पांडे आनंद सिंह सिजवाली भुवन चंद्र जोशी कमलापति जोशी किशन सिंह बघरी नैन सिंह कोरंगा पुष्कर दुबड़िया विमला रौथांण, प्रभात पाल के अलावा कांग्रेस नेता कुंदन सिंह मेहता कांग्रेस प्रदेश सचिव गिरधर बम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्कर दानू महामंत्री प्रदीप सिंह बथ्याल कांग्रेस महिला नेत्री मीना कपिल समेत सैकड़ो लोगों का काफिला जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करता हुआ लालकुआं तहसील को निकाला इस दौरान निराश्रित घूम रहे गौ वंश को धर दबोच कर हांकते हुए लाया गया इस दौरान लोग कौतूहल वश गोवंश जानवरों को तथा पीछे-पीछे जुलूस में शामिल लोगों को निहार रहे थे शहर में आज यह मामला बेहद चर्चा का विषय बना रहा बाद में तहसील प्रांगण में भी एक जनसभा करने के बाद उप जिलाधिकारी को समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन सोपा गया इधर नगर पंचायत लालकुआं द्वारा निराश्रित गोवंश वाहन के तहत जानवरों को गौधाम पहुंचाने का क्रम शुरू किया गया है