विशाल भंडारे के बाद दिया गया श्रीमद् देवी भागवत को विश्राम, फूलोंकी होली बनी आकर्षण का केंद्र

ख़बर शेयर करें

विशाल भंडारे तथा फूलों की होली की मनमोहक प्रस्तुति के बीच बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय स्थित मां हाटकालिका मंदिर में चल रहे श्रीमद् देवी भागवत को आज विश्राम दिया गया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रीमद् देवी भागवत कथा का आनंद प्राप्त किया कथा वाचक युवा व्यास व्योम त्रिपाठी ने श्रीमद् देवी महत्त्व के अलावा गौतम ऋषि द्वारा मां गायत्री की की गई आराधना एवं व्यास द्वारा राजा जनमेजय को सुनाई गई देवी भागवत के विभिन्न सोपानों का बहुत ही सुंदर वर्णन कराया उन्होंने कहा कि जीवन में गायत्री मंत्र का बहुत महत्व है और व्यक्ति को अपने जीवन में किसी भी तरह समय निकालकर गायत्री महामंत्र का उच्चारण अवश्य करना चाहिए क्योंकि गायत्री सनातन संस्कृति का प्राण है

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेस वार्ता, 3 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई

उन्होंने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत कथा का स्मरण करने से समस्त प्रकार के विषय विकारों का नाश हो जाता है और मनुष्य को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है श्रीमद् देवी भागवत की कथा सुनने से जगत जननी जगदंबा की कृपा बनी रहती है और जिस पर जगत जननी जगदंबा की कृपा होती है फिर उसका कवि जीवन में अनिष्ट नहीं हो सकता है क्योंकि कहा गया है जहां पर कृपा तुम्हारी होई ता पर कृपा करें सब कोई इस अवसर पर मुख्य जजमान कैलाश जोशी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू जोशी के अलावा शेखर जोशी बीना जोशी एडवोकेट गोपाल जोशी डॉक्टर ललित जोशी महेश फुलारा हरिश्चंद्र भट्ट धन गिरी मंदिर के पुजारी कृष्णानंद भट्ट गणेश नैनवाल मोहन सिंह राणा हरि दत्त जोशी गोपाल भाई नवीन भट्ट समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे इस दौरान फूलों की होली विशेष आकर्षण का केंद्र रही

Advertisement