शिवरात्रि महोत्सव को लेकर जोरदार तैयारी

शिवरात्रि महोत्सव को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन
श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता में दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर जोरदार तैयारी चल रही है आज इस सिलसिले में आश्रम के प्रबंधक महात्मा आलोकनंद जी ने एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें प्रेमी कार्यकर्ता जनों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग दिए जाने का संकल्प लिया

महात्मा आलोकनंद जी ने बताया कि 25 फरवरी की सुबह 9:00 बजे आश्रम अंतर्गत बिंदेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण से मंगल कलश यात्रा का आयोजन होगा कलश यात्रा के पश्चात संत महात्माओं के सारगर्भित प्रवचन होंगे 25 फरवरी की शाम बिंदेश्वर महादेव मंदिर में अखंड जप का आयोजन होगा 26 फरवरी की सुबह शिवार्चन संगम के जल से जलाभिषेक हवन अनुष्ठान तथा 10:00 बजे से 2:00 बजे तक संत महात्माओं के ओजस्वी प्रवचनों का लाभ मिलेगा दोपहर 2:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर मुख्य रूप से भगवान दास वर्मा उम्मेद सिंह रावत स्वामीनाथ पंडित शंभू दत्त नैनवाल आनंद मौर्य सियाराम अग्रवाल पान सिंह जीना ध्यान सिंह रावत पवन बिष्ट अजय ठाकुर गंगाराम गोविंद देवी मौजूद रहे
