उत्तराखंड की ऐसी दुकान जहां आज भी मिलती है ₹5 में भरपूर जायकेदार चाय

ख़बर शेयर करें

वर्तमान में महंगाई आसमान छू रही है खाने पीने से लेकर के सब्जी समेत अनेक चीजों के दाम बेहद तेजी से आगे बड़े हैं और महंगाई अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंची है बढ़ती महंगाई ने सामान्य परिवारों के घरों का बजट भी बिगाड़ दिया है अक्सर समाचार सुनने को मिलते हैं कि महंगाई ने बिगाड़ा ग्रहणियों का बजट महिलाओं को खाना बनाने का बेहद शौक होता है और वे नाना प्रकार के व्यंजन बनाना चाहती हैं लेकिन बढ़ती महंगाई ने उनकी हसरतों पर विराम लगाया है

ऐसे में जब चीनी, चाय पत्ती, और दूध के दाम बढ़े हो श्रम का मूल्य बढ़ा हो बिजली और पानी का बिल बढ़ा हो तो फिर आपको यदि एक उच्च गुणवत्ता वाली चाय यदि ₹5 की मिल जाए तो निश्चित रूप से आपको आश्चर्य होगा लेकिन हम आपको यह हकीकत बता रहे हैं उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के लालकुआं शहर की जहां आज भी एक ऐसी दुकान है जहां ₹5 की चाय मिलती है और चाय भी ऐसी की जिसका स्वाद भरपूर है और लालकुआं नगर की इसे सबसे अच्छी चाय माना जाता है अब आप जानना चाहेंगे कि ₹5 में आखिर कांच का गिलास भरकर चाय कहां मिलती है

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में 22 मार्च से 25 मार्च तक होगा बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन

तो आपको बता दें की चाय की दुकान लालकुआं के बेहद प्रख्यात पीपल मंदिर के बगल में अल्मोड़ा अर्बन बैंक के सामने पपने टी स्टॉल पर मिलती है पपने टी स्टॉल के स्वामी राजेंद्र पपने पिछले 23 साल से चाय की दुकान चलाते हैं महंगाई बड़ी, हर चीज के रेट बड़े नहीं बढ़ी तो बस एक चीज वह है राजेंद्र पपने की चाय जिसकी कीमत आज भी ₹5 है लोग हैरतअंगेज हैं कि इस बढ़ती महंगाई में भी क्या राजेंद्र पपने को चाय का लागत मूल्य मिल जाता होगा

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में 22 मार्च से 25 मार्च तक होगा बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन

इस पर राजेंद्र कहते हैं कि यदि उन्हें एक चाय पर 10 पैसे भी अगर बन जाते हैं तो बहुत है क्योंकि इस चाय की दुकान की बदौलत वे दुकान का किराया देते हैं उन्होंने आवासीय भवन भी किराए में लिया है बच्चों की शिक्षा दीक्षा भी इसी दुकान की कमाई से करते हैं उनका कहना है कि 10 पैसे यदि एक चाय में कमा लेते हैं तो भी बरकत उनके पास ऐसी है की मां अन्नपूर्णा की कृपा सदैव उन पर बरसती रहती है इसे राजेंद्र पपने उर्फ पंडित जी की अटूट आस्था कहा जाए या उनकी श्रद्धा भक्ति या फिर कोई देवी कृपा इस महंगाई के दौर में भी वे ₹5 की बेहद उम्दा चाय दे रहे हैं और लोग कहते हैं चाय बोले तो पपने टी स्टॉल

Advertisement