20 घंटे इस वजह से बंद रहेगा यह सड़क मार्ग

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति

बरेली 18 मार्च, 2025ः इज्जतनगर मंडल पर भोजीपुरा-देवरनिया रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 00/6-7 पर पचदोरा दोहरिया गाँव के समीप समपार संख्या 01/सी पर जे. सी. बी. मशीन द्वारा सड़क पर खुदाई का कार्य व बी.सी.एम. मशीन द्वारा रेलपथ पर बैलास्ट की छनाई एवं पैकिंग का कार्य करने हेतु 19 मार्च, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से अगले दिन 20 मार्च, 2025 को प्रातः 06.00 बजे तक सड़क यातायात हेतु पूर्णतया बन्द रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत

उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग मकरन्दापुर स्थित समपार संख्या 229/सी एवं हंसा रोड से होकर समपार संख्या 05/सी से होगा।

सड़क उपयोगकर्त्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।

यह भी पढ़ें 👉  किशोरी के अपहरण के आरोपी भाजपा नेता को भेजा जेल

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
इज्जतमनगर।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad