नैनीताल जिले की यह महिला पटवारी हुई निलंबित,जानिए क्या था मामला

ख़बर शेयर करें

राजस्व ग्राम चौसला में विगत दिनों फैक्ट्री निर्माण से संबंधित प्रकरण में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र फतेहपुर के अन्तर्गत ग्राम चौसला में जुलाई 2021 में फैक्ट्री का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ था, जो मार्च 2022 में पूर्ण होना विदित हुआ है । उक्त प्रकरण में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उपजिलाधिकारी कालाढूंगी को जांच हेतु नामित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बोर्ड परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं, देखें हाई स्कूल के टॉपर्स की सूची

जांच के दौरान इस मामले से संबंधित तकनीकी व भौगोलिक तथ्यों का विश्लेषण किया गया। उपजिलाधिकारी के जांच से यह स्पष्ट हुआ कि उक्त निर्माण के दौरान निर्माणकर्ता द्वारा राजकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है ।

जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि अगस्त 2018 से फरवरी 2024 तक शबनम परवीन फतेहपुर क्षेत्र में राजस्व उप निरीक्षक के रूप में कार्यरत थीं। उनके द्वारा न तो इस अतिक्रमण की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई, न ही खसरे/पड़ताल में इसका कोई उल्लेख किया गया और न ही कोई वैधानिक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ की आयशा, दिया व स्नेहा ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री समेत अनेक लोगों ने दी शुभकामनाएं

उपजिलाधिकारी ने बताया कि पड़ताल के समय अवैध कब्जे का विवरण प्रपत्र क-24 में दर्ज कर, राजस्व अभिलेखों में प्रविष्ट कराना, तथा ज़मींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार अधिनियम की धारा 122-बी के अंतर्गत वाद संस्थित कराना राजस्व उप निरीक्षक का कर्तव्य होता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बोर्ड परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं, देखें हाई स्कूल के टॉपर्स की सूची

उक्त कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और पद के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने के कारण तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक फतेहपुर, शबनम परवीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उन्हें अग्रिम आदेशों तक तहसील कालाढूंगी में सम्बद्ध किया गया है।

Advertisement