प्रख्यात भजन सम्राट नंदू भैया पहुंचे गौधाम हल्दूचौड़

ख़बर शेयर करें

प्रख्यात श्याम भजन सम्राट नंदकिशोर नंदू भैया ने आज गौधाम हल्दूचौड़ में जाकर गौशाला के दर्शन किए तथा आश्रम के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास जी से गोवंश संरक्षण के संबंध में विस्तार से चर्चा की श्री श्याम भजन गायकी के लिए मशहूर नंदकिशोर नंदू भाई ने इस दौरान आश्रम में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण के मूल पाठ का श्रवण एवं दर्शन किया इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रधान बाला दत्त खोलिया गोपीनाथ दास नारद मुनि दास कमल चरण दास कुंती माता सविता माता दया भट्टआदि भी मौजूद रहे गौधाम के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास जी ने उन्हें मंगल वस्त्र देकर सम्मानित किया नंदूभैया गोधाम में चल रही गौ सेवा तथा गोधाम द्वारा किए जा रहे पावन पुनीत कार्यों से बेहद अभिभूत नजर आए उन्होंने स्वामी रामेश्वर दास जी के साथ आध्यात्मिक चर्चा में कहा कि स्वामी रामेश्वर दास कलि काल के महान गौ सेवक हैं जिनकी गौ भक्ती से यह क्षेत्र वृन्दावन धाम जैसा नजर आता है

Advertisement