104 प्रवासी भारतीयों की अमेरिका से वापसी पर भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी की कड़ी प्रतिक्रिया
भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के सम्मानित सदस्यों से अनुरोध है कि हमारा देश इस समय राजनीतिक रूप से गैर जिम्मेदाराना आचरण से गुजर रहा है जनता की समस्याओं को नजर अंदाज कर दिया गया है महंगाई बेरोजगारी स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से राजनेताओं को लेना-देना नहीं है।
आश्चर्य की बात है कि विश्व गुरु बनने वाले लोगों ने देश को निकारागुआ,हुणडरास के समकक्ष लाकर खड़ा कर दिया है।
भारत के लिए अमेरिका से अवैध नागरिकों की वापसी कोई नई बात नहीं है । लेकिन प्रथम बार एक सैनिक विमान में 104 भारत के सम्मानित नागरिकों को जिसमें दस वर्ष से कम आयु के बच्चे एवं महिलाओं को पैरों में रससी हाथ में हथकड़ी लगाकर 42 घण्टे के बाद अमृतसर हवाई अड्डे पर उतारा।104 यात्रियों को हथकड़ी लगाकर देश में लाना। दोस्तों को समझने की आवश्यकता है। जबरदस्ती गले लगने से दोस्ती पक्की नहीं होती है।न ही साख बनती है।
उल्लेखनीय है कि कोलम्बिया जैसे छोटे राष्ट्र ने अपने यहां सैनिक विमान नहीं उतरने दिया अपने नागरिकों को सम्मान के साथ अपने विमान से वापस बुलाया।
देश का स्वाभिमान थोथे नारों से नहीं आचरण से बनाया जा सकता है।
करनी एवं कथनी में अंतर होने पर एक समय आसच्चाई सामने आ जाती है। आश्चर्यजनक बात है कि पत्रकारो को विमान तक पहुंचने नहीं दिया।
इस शर्मनाक घटना की निंदा की जाती है।
भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के सम्मानित सदस्यों से अनुरोध है कि इस विषय पर अपने विचार प्रकट कर दायित्व का निर्वहन करें।
धन्यवाद, डी एस रावल।
एडवोकेट डीएस रावल भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तथा आर्थिक सामाजिक एवं रजनीतिक विषयों के जानकार हैं
