बिल्ली के बच्चे को बचाने में चली गई मां बेटे की जान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में कार एक्सीडेंट में मां और बेटे की दर्दनाक मौत के मामले में मुख्य कारण बिल्ली के बच्चे को बचाना रहा है हल्द्वानी बनभूलपुरा लाइन नंबर 14 निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी सवाना परवीन उम्र 45 वर्ष तथा उनका बेटा अब्दुल योजान उम्र 15 वर्ष मुरादाबाद से हल्द्वानी आ रहे थे कि बेलबाबा मंदिर के निकट देर रात्रि अचानक रोड से एक बिल्ली का बच्चा गुजरा जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टेरिंग काट दिया और स्पीड ज्यादा होने की वजह से कार असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई जिसमें उसके परखच्चे उड़ गए तथा मौके पर ही मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई मौत का समाचार मिलते ही पूरे घर में जबरदस्त कोहराम मचा हुआ है दर्दनाक हादसे से हर कोई स्तब्ध है इधर पुलिस ने जानकारी देते बताया कि हादसे में घायल ड्राइवर का उपचार चल रहा है

Advertisement