श्री हंस प्रेम योग सतपाल महाराज आश्रम में हुआ सत्संग का आयोजन, संत महात्माओं ने तिलक लगा कर दिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें

बिंदुखत्ता सत्संग में उमड़े श्रद्धालु संत महात्माओं ने अबीर गुलाल का तिलक लगा कर दिया आशीर्वाद
श्री हंस प्रेम योग सतपाल महाराज आश्रम संजय नगर द्वितीय बिंदुखत्ता में साप्ताहिक सत्संग में अनेकों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया इस अवसर पर परम पूज्यनीय प्रचारिका बाई जी महात्मा आलोकनंद जी महात्मा मानसानंद जी ने होली के पौराणिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उपस्थित प्रेमी श्रद्धालु जनों को अबीर गुलाल का तिलक लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय वीर सैनिक स्कूल हल्दूचौड़ में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 20 मार्च को

इस अवसर पर बिंदेश्वर महादेव मंदिर में भी दीपोत्सव किया गया यहां मुख्य रूप से उमेद सिंह रावत पान सिंह जीना ध्यान सिंह रावत स्वामीनाथ पंडित नारायण दत्त भट्ट अजय उप्रेती गणेश दत्त उप्रेती बृजमोहन मौर्य मूलचंद दया किशन दुमका शेखर चंद्र दुमका आनंद मौर्य जवाहर सिंह दानू गोविंदी देवी विंध्यवासिनी बसंती दानू समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में कब्रिस्तान के लिए दो बीघा जमीन उपलब्ध कराने की मांग

इस अवसर पर बिंदेश्वर महादेव मंदिर में भी दीप उत्सव कर सदाशिव भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई इसके अलावा पास में ही शनिदेव मंदिर एवं पिपलेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई

Advertisement