सकल हिंदू समाज की रैली में हिस्सा लेने निकला हल्दूचौड़ का यह दल
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241210-WA0005-1.jpg)
हल्द्वानी में सकल हिंदू समाज द्वारा प्रस्तावित महा रैली में हिस्सा लेने जाते पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित बिष्ट युवा भाजपा नेता मोहित गोस्वामी रमेश जोशी राजेंद्र अधिकारी सुरेश जोशी महेश जोशी एवं अन्य के नेतृत्व में क्षेत्र वासियों का दल हल्दूचौड़ से हल्द्वानी रवाना हुआ उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश मे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देश भर में हो रहे धरना प्रदर्शन रैली के माध्यम से विरोध बताया जा रहा है तथा हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने तथा लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे इस्कॉन धर्म प्रचारक चिन्मय कृष्णदास की तत्काल रिहाई की मांग की जा रही है
Advertisement
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)