हल्द्वानी से इस दिन से शुरू वृंदावन धाम यात्रा
श्री राधा रानी सेवा समिति हल्द्वानी के द्वारा 01. 3. .2025. से 05.03 .25 को शाम 6 बजे वृंदावन धाम यात्रा का आयोजन किया जा रहा है यात्रा स्थल_. बांके बिहारी मंदिर दर्शन, वृंदावन लोकल, चंद्रोदय मंदिर दर्शन, वैष्णो देवी मंदिर वृंदावन , प्रियकांतज्यु मंदिर, प्रेम मंदिर, कांच का मंदिर, गोविन्द जी मंदिर, रंगनाथ मंदिर, निधिवन, यमुना जी दर्शन, मीरा बाई आश्रम,राधा रानी मंदिर बरसाना,शनि मंदिर कोकिला वन, गोवर्धन पर्वत परिक्रमा मार्ग में जो भी मंदिर है उनके दर्शन, गोकुल,रमन रेती, मथुरा जन्म भूमि दर्शन,आदि, होते हुए हल्द्वानी 5 मार्च की सुबह वापसी होगी यात्रा किराया आने जाने रहने और दो समय के भोजन सहित,4000/रुपए मात्र है जो भी यात्री जाना चाहते हैं वह 2000/ जमा कर जल्दी सीट बुक करें यात्री अपने साथ लाए महिलाए रंगोली पिछोरा,एक चादर, आवश्यक दवा,गर्म पानी की बोतल,खाने के लिए बर्तन एक भोजन थाल या एक थाली एक गिलास दो कटोरी लाए। छोटी गाड़ी या टैंपो का किराया यात्री स्वयं वहन करेंगे हमारी बस जहां तक जायेगी वहां तक ले जायेंगे संपर्क करें. पदमा मेहरा मेहरा गांव कटघरिया हल्द्वानी नैनीताल मो. 9012121126. 7017353506.N 9639102020.7983018465.🙏🙏💐💐राधे राधे
