लालकुआं में होगा 18 दिसंबर से राम कथा का आयोजन, कबडवाल दंपति बने मुख्य यजमान

ख़बर शेयर करें

बड़े धन्य होते हैं वे लोग जिन पर कृपा प्रभु राम की होती है :जीवन कबडवाल
लालकुआं ईएसआई के पूर्व डायरेक्टर नगर के प्रमुख समाजसेवी राम भक्त जीवन चंद्र कबडवाल ने कहा है कि जिस व्यक्ति पर प्रभु श्री राम की कृपा होती है वह अपने आप पर धन्य हो जाता है क्योंकि कहा गया है जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करें सब कोई उन्होंने कहा कि कलिकाल में प्रभु श्री राम का नाम एक ऐसी अचूक औषधि है कि जिसका स्मरण करने से मनुष्य समस्त प्रकार के भव बंधन एवं भवसागर से मुक्त हो जाता है और उसे परमपिता परमात्मा के उस परमधाम का सानिध्य मिल जाता है जो हजारों वर्षों की तपस्या के बाद ऋषि मुनि यति तपस्वी योगियो को तक नहीं मिल पाता है

जीवन कबडवाल जी आज फाइनल कॉल एवं हंस kripa.com से एक विशेष वार्ता कर रहे थे उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर से लाल कुआं में 25 एकड़ रोड निकट भोला मंदिर फॉरेस्ट कंपाउंड जाल में भव्य संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा प्रभु श्री राम की कथा के संदर्भ में मुख्य यजमान बने श्रीमती रश्मि कबडवाल एवं जीवन कबडवाल का कहना है कि यह उनके जीवन में उनके पूर्वजों का बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा कि उन्हें आज यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है क्योंकि उनका पूरा परिवार उनके समस्त पूर्वज भक्ति को ही समर्पित रहे और कहा गया है भक्ति स्वतंत्र सकल सुख खानी बिनु सत्संग ना पाए प्रानी अर्थात भक्ति में कोई बंधन नहीं है वह समस्त प्रकार के सुखों की खान है लेकिन बिना सत्संग के, बिना अपने पूर्वजों के आशीर्वाद के इसे कोई प्राप्त नहीं कर सकता है उन्होंने राधे कृष्ण सेवा समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है कि वे लोग महान कथा वाचक के द्वारा श्री राम की कथा का 18 दिसंबर से वर्णन करवा रहे हैं उन्होंने समस्त नगर वासियों से समस्त क्षेत्र वासियों से निवेदन किया है कि प्रभु श्री राम की कथा को अवश्य श्रवण करें और अपने जीवन को सफल एवं सार्थक करें

Advertisement