इस युवा लोकप्रिय नेता ने की डॉक्टर अस्मिता को विजयी बनाने की अपील
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250101-WA0027.jpg)
कांग्रेस ने निकाय चुनाव में जीत की व्यापक रणनीति बनानी शुरू कर दी है कांग्रेस की पूरी टीम एकजुट होकर अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्याशी को जीत दिलाने में जी जान लगा देगी इसी के तहत कांग्रेस ने चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं लाल कुआं नगर पंचायत से यह जिम्मेदारी युवा नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल को दी गई है बेहद सोम्य मिलनसार एवं अनुभवी हेमवती नन्दन दुर्गापाल आम जनमानस में बेहद लोकप्रिय है लोग उनके शालीन व्यवहार के कायल है लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो उनके व्यवहार से प्रभावित न हो पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल के सुपुत्र हेमवती नंदन दुर्गापाल अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए सबको साथ लेने की क्षमता रखते हैं लाल कुआं नगर पंचायत में कांग्रेस ने उन्हें चुनाव प्रभारी नियुक्त कर डॉक्टर अस्मिता की जीत की राह को और आसान किया है हेमवती नंदन दुर्गापाल ने नगर वासियों से डॉक्टर अस्मिता को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)