प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी का बड़ा बयान
आवश्यक #कार्यवाही #हेतु #निवेदन !!!!
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लालकुआं विधानसभा में बिंदुखत्ता सहित अन्य क्षेत्रों में सोलर पैनल (सौर ऊर्जा) लग रहे हैं इस योजना के तहत ग्राहकों का लोन स्टेट बैंक लालकुआं से भी हो चुका है लेकिन बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा दो-दो महीने तक फाइल दबाए रखने से आज उन ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। एक ओर ग्राहक की बैंक से किस्त कट रही है और दूसरी ओर उनको बिजली का बिल भी UPCL को जमा करना पड़ रहा है
मेरा प्रदेश के मुख्य मंत्री धामी जी से निवेदन है कि हल्द्वानी डिविजन में बैठे बिजली विभाग के सभी भ्रष्ट अधिकारियों की जांच की जाए आखिर वो ग्राहकों को सौर ऊर्जा का मीटर क्यों जारी नहीं कर रहे है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का विद्युत विभाग ने बेड़ा गर्ग कर रखा है। वेंडरों बिजली विभाग के चक्कर काटते काटते थक गए हैं लेकिन विभागीय अधिकारी बाज नहीं आ रहे है।
मेरा जिलाधिकारी महोदय से भी निवेदन है कि हल्द्वानी डिवीजन में बैठे सभी बिजली विभाग के अधिकारियों की तुरंत जांच की जाए और दोषी भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से यहां से हटाने की कृपा करेंगे जिससे ग्राहकों को परेशानी ना उठानी पड़े। विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण ग्राहकों को दोहरी मार पड़ रही है।
प्रमोद कलौनी।
रेलवे ने यूपी तथा उत्तराखंड के प्रमुख उद्यमियों के साथ की व्यापार विकास बैठक
हल्दूचौड़ के तन्मय वर्मा का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
राज्य बने हो गए 25 साल नहीं बन सकी स्थाई राजधानी, उत्तराखंड क्रांति दल ने अनेक मुद्दों पर उठाए सवाल
लालकुआं के अनमोल बने व्यापार मंडल के अध्यक्ष